Monday , September 9 2024

ऐश्वर्या राय के साथ फिर काम करेंगे रजनीकांत

मुंबई । दक्षिण भारतीय सिनेमा के महानायक रजनीकांत एक बार फिर से ऐश्वर्या राय के साथ काम करते नजर आ सकते हैं।

निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार , रजनीकांत को लेकर फिल्म ‘थलाइवार 169’ बनाने जा रहे हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में रजनीकांत के अपोजिट ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आ सकती है। ऐश्वर्या के पास फिल्म की स्क्रिप्ट भेजी गयी है। कहा जा रहा है कि वह इस फिल्म करने के मूड में हैं। यदि ऐश्वर्या राय इस फिल्म के लिए हां करती हैं तो वह दूसरी बार रजनीकांत के साथ स्क्रीन साझा करती दिखाई देंगी। ऐश्वर्या राय ने वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म ‘रोबोट’ में रजनीकांत के साथ काम किया है।

E-Magazine