Friday , December 27 2024

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के दिवाने हुए लोग, खूब हो रही है कमाई

मुंबई। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने रिलीज के दिन कमाई के सारे अनुमानों को पीछे छोड़ दिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन बंपर कमाई की है। काफी लंबे समय बाद सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज हुई, ऐसे में दर्शक फिल्म देखने टूट पड़े। आलम ये हुआ कि कई जगहों पर हाउसफुल का बोर्ड तक लगाना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यवंशी ने पहले ही दिन 30 करोड़ रुपए की कमाई की है। मेकर्स को ये उम्मीद थी कि फिल्म का रिस्पॉन्स अच्छा रहेगा, लेकिन इतना अच्छा होगा, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनीं सूर्यवंशी ने पहले दिन 28.5 से 31 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं माना जा रहा है कि वीकेंड पर कमाई में और इजाफा होगा। और फिल्म 20 से 25 करोड़ तक का कलेक्शन करेगी।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि बड़ी स्क्रीन का आकर्षण कभी कम नहीं हो सकता… हाउसफुल बोर्ड वापस आ गए हैं… #बॉक्सऑफ़िस एक धमाके के साथ वापस आ गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई और गुजरात में सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा कमाई की है। वहीं उत्तर भारत में भी सूर्यवंशी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अक्षय कुमार का इस बीच एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह डांस करते नजर आ रहे हैं।

E-Magazine