Friday , January 3 2025

राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उनके सुखी व स्वस्थ्य जीवन की कामना की है। राजभवन से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल ने 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई सन्देश में देश के समस्त अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के कारण ही भारत विश्व में एक स्वतंत्र तथा सशक्त जनतांत्रिक राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान देश के लोगों को शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक रूप से समान अवसर देता है। राज्यपाल ने कहा कि सभी लोग समाज एवं राष्ट्र की सेवा कर अपने दायित्व का निर्वहन करें और लोकतांत्रिक सिद्धान्तों एवं जीवन मूल्यों की जीवन्तता को बनाये रखें। इसके साथ ही संविधान प्रदत्त अपने अधिकारों के साथ-साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों को भी हमेशा याद रखें।

E-Magazine