मुंबई। कोविड (COVID 19) का काल भले ही कम हो गया हो, लेकिन अभी तक कोरोना वायरस (coronavirus) का खतरा टला नहीं है। इस बीच दिग्गज अभिनेता व मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन (Kamal Haasan) के कोविड संक्रमित होने की खबर सामने आई है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।
कमल हासन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। कमल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अमेरिका से लौटने के बाद मुझे हल्की खांसी थी। जब मैंने जांच कराई, तो कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। मैंने खुद को अस्पताल में आइसोलेट रखा है।’