Monday , September 9 2024

पेशावर की मस्जिद में विस्फोट, 30 की मौत, 50 से अधिक घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पेशावर की एक मस्जिद में शुक्रवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गयी और 50 से अधिक घायल हो गये।
जियो न्यूज ने पुलिस और बचावकर्मियों के हवाले से बताया कि पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट हुआ। विस्फोट में कम से कम 30 लोग मारे गये और 50 से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि घायलों में से 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। विस्फोट से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

E-Magazine