Tuesday , January 7 2025

राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कोरोना विस्फोट, 40 स्टाफ पाए गए कोरोना पॉजिटिव


लखनऊ। दोस्तों आपको बता दें विधानसभा चुनाव को देखते हुए होने वाली रैलियों के बीच एक बुरी खबर आई है। मेदांता अस्पताल लखनऊ के करीब 40 से अधिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी असिम्प्टोमेटिक हैं। ये सभी रैंडम टेस्टिंग में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अस्पताल की तरफ से सभी संक्रमितों को 5 दिनों की छुट्टी देकर क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है।
यहां आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस अपना पांव पसार रहा है। लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। मेदांता अस्पताल में यह कोरोना विस्फोट ऐसे वक्त में हुआ है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टियां एक ओर जहां चुनावी प्रचार कर रही हैं, वहीं आयोग तारीखों के ऐलान को लेकर मंथन कार्य में जुटी है।

E-Magazine