Wednesday , January 15 2025

कोरोना ख़ौफ़नाक : उत्तर प्रदेश में 10 वीं तक स्कूल मकर संक्रांति तक बंद

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में 10 वीं तक के स्कूल मकर संक्रांति तक बंद करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश निजी और सरकारी दोनों स्कूलों के लिए लागू होगा। इस दौरान टीकाकरण जारी रहेगा। साथ ही बृहस्पतिवार से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ा दिया जाएगा। अभी तक रात्रि कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 तक था वहीं बृहस्पतिवार से यह रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया जाएगा।

यहां बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को ओमिक्रॉन के 23 नए मरीज मिले हैं। इसमें आठ लखनऊ और पांच मेरठ के हैं। गाजियाबाद में तीन, मुरादाबाद में दो, कानपुर नगर में दो, आगरा में दो एवं महराजगंज में एक मरीज मिला है। प्रदेश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या अब 31 हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीनोम सीक्वेंसिंग का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया है। गोरखपुर, झांसी, गाजियाबाद के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों और एसजीपीजीआई लखनऊ में भी यह सुविधा बढाई जा रही है। अभी बीएचयू, केजीएमयू, सीडीआरआई, आईजीआईबी, राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ में पहले से ही जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था है।

E-Magazine