Friday , September 13 2024

यूपी में प्राइमरी से लेकर यूनिवर्सिटी तक कक्षाएं 14 फरवरी से खुल जाएंगी, ऑफलाइन पढ़ सकेंगे स्टूडेंटस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस घटने के बाद प्राइमरी से लेकर यूनिवर्सिटी तक की ऑफलाइन कक्षाएं 14 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। शासन की ओर से इस बात की जानकारी दी गई।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया नर्सरी से लेकर लेकर यूनिवर्सिटी तक की कक्षाएं पहले की तरह शुरू की जा रही हैं। इससे पहले 7 फरवरी को प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे। उल्लेखनीय है कि सरकार ने जनवरी के पहले सप्ताह में सभी स्कूलों में ऑफलाइन क्लास पर रोक लगाते हुए शैक्षिक संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किए थे। पहले यह आदेश 15 जनवरी तक के लिए जारी किया गया था, बाद में रिव्यु करके एक-एक सप्ताह के लिए 6 फरवरी तक बढ़ाया गया था। वहीं 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने के आदेश दिए गए थे पर नर्सरी से 8वीं तक के लिए इस दौरान भी मनाही रही। अब 14 फरवरी से वापस सभी क्लास के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है।

E-Magazine