Thursday , December 26 2024

बच्चों के प्रोफेशनल लाइफ में दखल नहीं देते अनिल कपूर, तीनो बच्चे फिल्मों में


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि वह अपने बच्चों के प्रोफेशनल लाइफ में दखल देना पसंद नहीं करते हैं।
अनिल कपूर के तीनों बच्चे फिल्म लाइन से जुड़े है। अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर और बेटा हर्षवर्धन कपूर एक्टिंग फील्ड में हैं तो वहीं दूसरी बेटी रिया कपूर प्रोड्यूसर हैं। अनिल कपूर का कहना है कि वह अपने बच्चों की प्रोफेशनल लाइफ में बिल्कुल भी दखल देना नहीं पसंद करते हैं। अनिल कपूर को लोग उनके अनुभव का फायदा अपने बच्चों को देने के लिए कहते हैं और उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट एडवाइस करने के लिए बोलते हैं, लेकिन अनिल इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। उनका मानना है कि बच्चों को अपनी गलतियों से ही सीखना चाहिए। अनिल कपूर ने बताया कि लोग उन्हें हर्षवर्धन को फिल्मों का चुनाव करने के लिए सलाह देने के लिए कहते हैं। अनिल कपूर ने बताया, मैं कहता हूं, ‘वह तब करेंगा जब उसे लगेगा कि वह इसे करना चाहता है। मैं उसे यह नहीं बताना चाहता कि तुम यह करो, तुम वह करो, या कुछ भी करो। मेरा मानना है कि मुझे अपने बच्चों को वह करने देना चाहिए जिसमें वे विश्वास करते हैं।मैं वह बाप नहीं हूं जो लाठी लेकर बैठकर ज्ञान या सलाह देते हैं। वास्तव में, पूरा परिवार ऐसा है … बहुत स्वतंत्र है, और उनका अपना दृष्टिकोण है।

E-Magazine