AKTU कैंपस में हंगामा – रजिस्ट्रार आरके सिंह धरने पर बैठ

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :

लखनऊ के डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा हो गया। बृहस्पतिवार को  कुलपति कक्ष के बाहर  डिप्टी रजिस्ट्रार आरके सिंह धरने पर बैठ गए। डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. आरके सिंह का कहना है कि 8 महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली। अचानक हुए इस घटनाक्रम से कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल है।

उन्होंने कुलपति प्रोफेसर जय प्रकाश पाण्डेय पर प्रतिशोधात्मक कार्रवाई का आरोप लगाया है कि उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा। कुलपति प्रो.जेपी पांडेय उनसे निजी कारणों से द्वेष रख रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इनकी कार्यशैली बेहद गलत है। जब मन होता है किसी की सैलरी काट लेते, किसी की सैलरी रोक देते हैं। डिप्टी रजिस्ट्रार ने कुलपति प्रो.जयप्रकाश पांडेय पर जबरन दबाव बनाने का आरोप लगाया है। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर मनाने की कोशिश की पर वो हटने को तैयार नहीं हुए।

इस मामले में कुलपति का कहना है कि ये बेहद आपत्तिजनक आचरण है। अनुशासन के खिलाफ डिप्टी रजिस्ट्रार का बर्ताव कतई बर्दाश्त नहीं होगा। कार्य समिति की बैठक में उनके खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा और एक्शन लिया जाएगा।

कुलपति प्रो.जेपी पांडेय ने कहा- डिप्टी रजिस्ट्रार बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने पर राजी नहीं है। बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने
का वो विरोध करते हैं। उनके खिलाफ अन्य मामलों में भी जांच चल रही है। वो विश्वविद्यालय के नियमों के खिलाफ जाकर काम करना चाहते है। पर इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 6 =

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine