Friday , October 4 2024

‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ आएगी बाजार में

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘The Kashmir Files’ के निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने शुक्रवार को संकेत दिया कि उन्होंने नई फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है और उनकी आगामी फिल्म दिल्ली पर आधारित ‘The Delhi Files’ हो सकती है।
विवेक ने कई ट्वीट कर कहा, “मैं ‘द कश्मीर फाइल्स’ में सहयोग करने के लिए सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं। पिछले चार साल से हम सभी ने इस फिल्म पर ईमानदारी से कड़ी मेहनत की थी और कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय और उनके नरसंहार के बारे में लोगों को बताना बहुत महत्वपूर्ण था।” उन्होंने कहा, “ अब मैंने एक नई फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है, जो ‘The Delhi Files’ है।” नब्बे के दशक में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित ‘The Kashmir Files’ महामारी के दौर में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गयी है। अग्निहोत्री द्वारा लिखित ‘The Kashmir Files’ में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी ने मुख्य भूमिका निभायी है।

E-Magazine