Thursday , January 16 2025

जान्हवी कपूर ने ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की पहली झलक शेयर की

जान्हवी कपूर ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की पहली झलक शेयर की

मुंबई। अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की पहली झलक शेयर की है।

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही

बना रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की जोड़ी नजर आयेगी। जान्हवी कपूर ने फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की पहली झलक सोशल मीडिय पर शेयर की है।

जान्हवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर शेयर की है। तस्वीरों में जान्हवी ,क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के साथ नजर आ रही हैं, जहां वह उनसे बल्लेबाजी के गुणों का प्रशिक्षण ले रही हैं। पहली तस्वीर में जान्हवी हैलमेट पहने नजर आ रही है, जबकि अन्य तस्वीरों वह फिल्म की टीम के साथ बैठी हुई दिख रही हैं और दिनेश बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह फिल्म 07 अक्टूबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

E-Magazine