पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक
शादी के मंडप में बैठे दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत की दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है, कि मंगलसूत्र बांधने के तुरंत बाद दूल्हे के सीने में तेज दर्द हुआ और तुरंत ही उसकी मौत हो गई।
लगभग सभी को इस बात की जानकारी है कि हार्ट अटैक से मिलने वाली मौत बेहद डरावनी होती है। यह चलते-फिरते, हंसते-गाते, खेलते-कूदते लोगों की जान ले लेता है।ऐसा ही एक मामला बागलकोट जिले के जामखंडी कस्बे में एक 25 वर्षीय दूल्हे की शादी समारोह के दौरान मंगलसूत्र बांधने के कुछ ही देर बाद हार्ट अटैक होना बताया जा रहा है। दूल्हा प्रवीण शादी के बंधन में बंधने के तुरंत बाद अचानक बेहोश हो गया। कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई। इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
दूल्हे के अचानक सीने में दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा, उसके माता-पिता उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन कोई फा…