धूं धूं धधक रहा उत्तर पदेश

पूनम शुक्ला: मुख्य प्रबंध संपादक:

उत्तर प्रदेश में तेजी से मौसम बदल रहा है। बरसात नहीं होने के कारण लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है। यूपी में आज दोपहर चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही है। एक ओर सड़क पर सन्नाटा दिख रहा तो दूसरी ओर छांव में ठंडे जूस की दुकानों पर भीड़।  तरल पदार्थ का सेवन करने और दोपहर में घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। अधिकांश लोग  गन्ने, बेल, शिकंजी, पीकर राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के ज्यातर शहरों में लू और तपिश 20 मई तक  बनी रहेगी।

मौसम वैज्ञानिक लोगों को लू से बचने की सलाह दे रहे हैं। यूपी के 20 जिलों में दोपहर 12 बजे पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। सबसे ज्यादा गर्मी झांसी, कानपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, वाराणसी, बलिया और गोरखपुर में पड़ रही है। यहां तो पारा 42 डिग्री या इससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।

BHU के मौसम विज्ञानी डॉ. कृपा राम ने बताया- अभी अप्रैल-मई में गर्मी का तेवर काफी अलग  दिख रहा है। जैसे ही गर्मी बढ़नी शुरू होती है, वैसे ही बादल छा जाते हैं तो कभी बूंदाबांदी हो जाती है। इससे अचानक तापमान 43 से 30 डिग्री तक बढ़ जाता है। 2024 में मई महीने में वाराणसी का तापमान 47.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में लखनऊ, वाराणसी प्रयागराज सहित दर्जनों  शहरों में पारा 40 से ऊपर चल रहा है। ऐसे में लोगों को लू से बचना चाहिए। बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकले। 

लोहिया संस्थान के मेडिसन िवभाग के अध्यक्ष प्रो विक्रम सिंह का कहना है कि इस समय चल रही गर्म हवाओं के कारण लू का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखने का प्रयाय करें।

मौसम विभाग ने गुरुवार को 19 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। वहीं 16 से 20 मई के बीच तराई इलाकों के मौसम में बदलाव दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine