बैंक में नौकरी पाने की चाहाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :

भारतीय स्टेट बैंक वित्त वर्ष 2025-26 में 18,000 के करीब नई भर्तियां करने जा रहा है। इनमें 13,500 से 14,000 पद क्लर्क और करीब 3000 पद अधिकारी स्तर के होंगे। बैंक में नौकरी पाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। देशभर में इस साल हजारों पदों पर भर्तियों का सुनहरा अवसर आया है। इस साल भारतीय स्टेट बैंक ने 18000 भर्तियां करने का एलान किया है।

बैंक के अध्यक्ष सीएस शेट्टी ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश करते हुए मीडिया के सामने यह जानकारी दी।शेट्टी ने स्पष्ट किया कि तकनीकी उन्नति के लिए निवेश में धन की कमी को बाधा नहीं बनने दिया जाएगा, हालांकि निवेश राशि का खुलासा नहीं किया।
स्टेट बैंक अध्यक्ष ने कहा, हमारी यह भर्ती योजना, बैंकिंग में तकनीकी रूप से आमूल-चूल बदलाव को और गहरा करने की दिशा में उठाया जाने वाला कदम है। इससे यह भी साबित होता है कि तकनीक आधारित रास्ते पर आगे बढ़ने में बैंक खर्च को आड़े नहीं आने देगा।
वित्त वर्ष 2024-25 में एसबीआई ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का संचालन लाभ कमाया, जो पिछले वर्ष से 17.89% अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − two =

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine