ज्ञानेन्द्र त्रिवेदी :ब्यूरो प्रभारी :उत्तर प्रदेश
बांग्लादेश की पूर्व मिस अर्थ मेघना आलम को सऊदी अरब के पूर्व राजदूत से हनी ट्रैप के तहत 50 लाख डालर की उगाही की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया गया है | वहीं मेघना आलम ने आरोपों को खारिज करते हुये कहा है कि राजदूत उससे शादी करना चाहते थे | अदालत में पुलिस ने कहा है कि मेघना आलम, दीवान समीर और दो-तीन अन्य लोग विदेशी राजदूतों को फँसाने में शामिल थे |
वैसे तो पुलिस ने सऊदी राजनयिक या किसी अन्य का नाम नहीं लिया है लेकिन कहा है कि उन्हें देश की सुरक्षा को बाधित करने व वित्तीय हितों को नुकसान पहुँचाने के लिए हिरासत में लिया गया है | वहीं विवादास्पद विशेषाधिकार अधिनियम के तहत 30 वर्षीय मॉडल व पूर्व मिस अर्थ मेघना आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है | यह अधिनियम पुलिस को कई महीनों तक किसी संदिग्ध को हिरासत में रखने की अनुमति देता है |
ढाका पुलिस के प्रवक्ता मुहम्मद तालेबूर रहमान ने कहा कि अदालत ने मेघना आलम को जेल भेजने का आदेश दिया है | वहीं, सरकारी वकील उमर फारुक फ़ारुकी ने बताया कि मेघना आलम ने अदालत में दावा किया है कि सऊदी राजनयिक ने उन्हें विवाह बंधन में बधने का प्रस्ताव दिया था और बार-बार फोन किया और मैसेज भेजे |