Saturday , May 3 2025

अवैध संबंध के चलते पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या

पूनम शुक्ला:मुख्य प्रबन्ध संपादक:

17 नवंबर को परवेंद्र गांव के ही कौशल और अमित के साथ गांव सलाराबाद के बाजार में गया था। वहां से लौटते हुए बाइक सवार हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी थी। बाइक सवार हमलावरों ने लोहे की रॉड से हमला कर परवेंद्र की हत्या कर दी। आरोपी एक बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे।

गांव दौलतपुर सुक्खा निवासी दयावती ने अपनी पुत्रवधू प्रीति पत्नी परवेंद्र और संजय कुमार पुत्र भरत सिंह निवासी गांव लंबाखेड़ा समेत दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस कराया है। रिपोर्ट में दयावती की ओर से कहा गया कि उसके बेटे परवेंद्र की शादी आठ साल पहले गुनियाखेड़ा निवासी प्रीति से हुई थी।
17 अक्तूबर को प्रीति घर से लापता हो गई, जो कि पास के ही गांव लांबाखेड़ी के रहने वाले डॉक्टर संजय कुमार (जो कि राजा का ताजपुर में क्लीनिक चलाता है ) के पास से बरामद हुई।

शुरुआत में परवेंद्र की सड़क हादसे में मौत होने का शोर मचा। मगर शरीर पर चोट के निशान देखकर उसकी हत्या की बात पर परिजनों ने जोर दिया। आखिरकार लोहे की रॉड से हमलाकर कर हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली मारकर हत्या किए जाने की पुष्टि हो चुकी है। परवेंद्र के सिर में बाईं ओर से गोली मारी गई थी जो कि दाई ओर से पार निकल गई। रिपोर्ट में आशंका जाहिर की गई कि प्रीति और उसके प्रेमी संजय कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कराई है।

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आ चुका है कि प्रीति के कथित प्रेमी डाक्टर संजय के साथ करीब दस साल पुराने संबंध थे। हालांकि परवेंद्र और प्रीति की शादी आठ साल पहले हुई। अब करीब एक दो महीना पहले ही दोनों के अनैतिक संबंधों में ताजगी आई। इसी के चलते एक माह पहले प्रीति लापता हो गई थी, जो कि संजय के पास से मिली थी। फिलहाल पुलिस ने प्रीति और डॉक्टर संजय समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

मोबाइल टॉवर कर्मी परवेंद्र चौहान हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी समेत तीन को हिरासत में लिया गया है। अभी तक की जांच में दोनों नामजद आरोपियों के मौका ए वारदात पर मौजूद होने की बात सामने नहीं आई है। हालांकि महिला के प्रेमी की साजिश जरूर सामने आ रही है। पुलिस ने इस हत्याकांड में नाजमद परवेंद्र की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया अवैध संबंधों में आड़े आने पर हत्याकांड को अंजाम देना सामने आ रहा है। तीन और आरोपियों की पुलिस को तलाश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − eight =

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine