महेश कुमार सिंह-फतेहपुर ब्यूरो:
आज उप्र के फतेहपुर जनपद के ब्लॉक महुआ अंतर्गत ग्राम-सामियाना के मार्तण्ड इंटर कालेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न हुआ | जिसमें अति विशिष्ट अतिथि के रुप मे पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राधेश्याम गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विकास गुप्ता ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी |
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राधेश्याम गुप्ता व श्री विकास गुप्ता ने नव दंपति को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के लोगों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया
उपस्थित माननीयों में ग्राम पंचायत अध्यक्ष सोम दत्त चौधरी,ग्राम पंचायत सचिव देवेन्द्र सिंह,सिद्धनाथ तिवारी,श्रीप्रकाश चन्द्र गुप्ता,पूर्व प्रधान जमुना शुक्ल,जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह गौतम,रमाकांत तिवारी,चुरियानी ग्राम प्रधान वीरेंद्र शिवहरे, बहुआ ब्लॉक के एडीओ अनूप सिंह आदि लोगों ने विवाह समारोह में उपस्थित होकर नव दम्पतियों को अपने आशीर्वचन से अभिसिंचित किया | सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम अच्छी तरह से संपन्न हुआ |