केकेपी न्यूज़ ब्यूरो :
80 के दशक की सफल व न0-1 अभिनेत्री श्री देवी की पुत्री जान्ह्वी कपूर इस समय बॉलीवुड में माँ के पदचिन्हों पर चलती हुई दिख रही हैं | अभिनय के साथ -साथ जिस तरह का उनका ग्लैमर है | लगता है कि आने वाले समय में वह न0-1 अभिनेत्री होने का गौरव हासिल करेंगी |

आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर का जन्म 6 मार्च 1997 को मुंबई (भारत) में हुआ था। जाह्नवी कपूर के पिता का नाम बोनी कपूर है, जो बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक-निर्माता है। जाह्नवी की मां बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार दिवंगत श्रीदेवी है।

जाह्नवी की एक सगी बहन ख़ुशी कपूर और स्टेप सिस्टर अंशुला और भाई अर्जुन कपूर है।जाह्नवी कपूर ने अपनी पूरी पढ़ाई धीरू-भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से की है। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने एक्टिंग का कोर्स स्ट्रासबर्ज थियेटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट, कैलिफोर्निया से पूरा किया।

जान्हवी ने फिल्म धड़क से अपने अभिनय करियर की शुरुवात की थी, जिसके बाद जान्हवी अपनी दूसरी फिल्म गुंजन सक्सेना में एक कारगिल गर्ल का रोल निभाते हुये नज़र आयी। जान्हवी की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘रूही’ है। इस साल जान्ह्वी कपूर की चार फ़िल्में रिलीज होने वाली है |

जिसमें शशांक खेतान द्वारा निर्देशित रणभूमि,करण जौहर द्वारा निर्देशित तख़्त,सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित गुड लक जेरी व शरण शर्मा द्वारा निर्देशित मिस्टर एंड मिसेज माहि है |