Wednesday , January 15 2025

मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा देह व्यापार

लखनऊ ब्यूरो :

आज कल रोज नए नए मसाज पार्लर खुल रहे हैं और धड़ल्ले से चलत भी रहे हैं | इनके कुछ ग्राहक मुख्य दरवाजे से आते हैं तो कुछ पीछे के दरवाजे से | इसी तरह के पार्लर का पर्दाफास लखनऊ के गाजीपुर पुलिस ने मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार करने के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है | एसीपी गाजीपुर सुनील कुमार शर्मा के अनुसार आरोपितों को आम्रपाली चौराहे के पास से पकड़ा गया है | जिनमें बी ब्लाक निवासी सुशांत शर्मा व शैलेन्द्र शर्मा और सेक्टर-22 निवासी अरविन्द जायसवाल शामिल हैं | एसीपी ने बताया कि इसकी शिकायत पहले मिली थी | जिसकी FIR दर्ज कर विवेचना की जा रही थी | पकडे गये लोगों से खुलासा हुआ है कि गिरोह में कई अन्य महिलाएं व पुरुष शामिल हैं | जिनकी तलाश की जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

17 + six =

E-Magazine