Friday , December 27 2024

डोमिनोज पर लगा 9.65 लाख का हर्जाना

उत्तराखंड ब्यूरो :

डोमिनोज ने उत्तराखंड के रुड़की में वेज पिज्जा के बदले नॉन वेज पिज्जा की डिलेवरी कर दी | जिसकी शिकायत पर रुड़की के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने डोमिनोज पर 9 लाख 65 हजार 918 रूपये का हर्जाना लगाया है | दरअसल रुड़की के साकेत कॉलोनी निवासी शिवांग मित्तल ने 26 अक्टूबर 2020 को डोमिनोज से वेज पिज्जा व चोको लावा केक ऑनलाइन आर्डर किया था | जिसकी बिल 918 रूपये दिए थे | इसके बाद जब पैकेट खोला तो उसमे से अजीब सी गंध आ रही थी | शिवांग मित्तल के अनुसार परिवार में कोई मांसाहारी नहीं है | इसके बाद उन्होंने डोमिनोज के खिलाफ गंगनहर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की | विभिन्न विभागों में इसकी शिकायत करने पर जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो शिवांग मित्तल ने 3 फरवरी 2021 को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शिकायत दर्ज कराया |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

17 + 17 =

E-Magazine