Wednesday , January 15 2025

दिवंगत ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ अमेजन प्राइम पर 31 मार्च को होगी रिलीज


मुंबई। दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ 31 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होगी।
‘शर्माजी नमकीन’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। यह फिल्म 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। हितेश भाटिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिवंगत ऋषि कपूर के अलावा परेश रावल, जूही चावला और सतीश कौशिक भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म की आधी शूटिंग होने के बाद ऋषि कपूर का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद परेश रावल ने उनके किरदार को निभाया और फिल्म की बची हुई शूटिंग पूरी की थी।
फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ में ऋषि कपूर एक 60 साल के व्यक्ति का किरदार निभाते हुए दिखेंगे, जो एक महिला के प्यार में पड़ जाता है। फिल्म शर्माजी नमकीन का निर्माण फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट और मैकगफिन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है।

E-Magazine