Wednesday , January 15 2025

बॉलीवुड : अक्षय-टाइगर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का टीजर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का टीजर रिलीज हो गया है।

पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की मुख्य भूमिका होगी। बड़े मियां छोटे मियां एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय और टाइगर हैरतअंगेज एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं।

अक्षय कुमार ने फिल्म का टीजर शेयर करने के साथ दिलचस्प अंदाज में टाइगर को चुनौती दी। अक्षय ने लिखा, “जिस साल तुमने इस दुनिया में कदम रखा, मैं फिल्मों में आ चुका था। फिर भी मुकाबला करोगे छोटे मियां? चल फिर हो जाए फुल-ऑन एक्शन। इसी टीजर को शेयर करके टाइगर ने लिखा, डबल एक्शन, डबल धमाका। बड़े मियां तैयार हो। तो खिलाड़ियों की तरह दिखाइए हीरोपंती? ”

E-Magazine