Thursday , January 16 2025

Instagram users ने की अकाउंट में समस्या की शिकायत

इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं ने की अकाउंट में समस्या की शिकायत

मुम्बई। अमेरिका सहित अन्य देशों के उपयोगकर्ताओं ने फोटो साझा करने वाले सोशल नेटवर्क इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं पर अपने अकाउंट को देखने और उस पर कुछ पोस्ट या रिएक्ट करने तथा अन्य दिक्कतों को लेकर शिकायत की है।

निगरानी पोर्टल डाउनडेटेक्टर पर शनिवार को यह जानकारी दी गई।डाउनडेटेक्टर ने बताया कि अधिकतर शिकायतें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, रूस और यूक्रेन से आ रही हैं। बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता वेबसाइट, ऐप और अपने अकाउंट को देखने में होने वाली दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में इंस्टाग्राम सहित फेसबुक सेवाओं के बड़े पैमाने पर आउटेज ने दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं को प्रभावित किया, जिसने अमेरिका, कनाडा, रूस और कई यूरोपीय देशों में उपयोगकर्ता प्रभावित हुए थे।

E-Magazine