हाफिज़ सईद का दाहिना हाथ “शेख सज्जाद गुल” ने पहलगाम आतंकी हमला को दिया था अंजाम

केकेपी न्यूज़ ब्यूरो :

द रेजीस्टेंट फ्रंट(टीआरएफ़) प्रमुख शेख सज्जाद गुल ने पहलगाम के बेसरन घाटी में निर्दोष पर्यटकों पर हमला करने का साजिस रचा था | जांच कर रहे अधिकारियों के मुताबिक 50 वर्षीय शेख सज्जाद गुल एक खूंखार आतंकी है | जिसे पाकिस्तानी एजेंसी ISI ने कश्मीर के आतंकी चेहरे के रूप में पाला-पोसा था | 22 अप्रैल को पहलगाम में हुये आतंकी हमले की जांच में कई कड़ियाँ सीधे तौर पर सज्जाद गुल की तरफ इशारा कर रहीं हैं |

राष्ट्रीय जांच एजेंसी “एनआईए’ ने शेख सज्जाद गुल को अप्रैल 2022 में आतंकवादी घोषित किया था, और उसपर 10 लाख का इनाम भी घोषित किया था | पहलगाम हमले के बाद “द रेजीस्टेंट फ्रंट(टीआरएफ़)” ने हमले की ज़िम्मेदारी ली थी | लेकिन बाद में (टीआरएफ़) की तरफ से बयान जारी करके कहा गया कि उसका डिजिटल प्लेटफॉर्म हैक किया गया था |

शेख सज्जाद गुल एक पढ़ा लिखा खूंखार आतंकी है | जिसने बंगलूरु से एमबीए की डिग्री हासिल की है | इसके साथ ही केरल से लैब टेक्निशियन का कोर्स भी किया है | शेख सज्जाद गुल लैब टेक्निशियन का कोर्स करके घाटी में एक डायग्नोस्टिक लैब खोला था | लेकिन उसका मकसद नेक कार्य करने का नहीं था,बल्कि उसके जरिये आतंकी समूहों को रसद सहायता मुहैया कराना था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 1 =

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine