केकेपी न्यूज़ :लखनऊ ब्यूरो :
बिना वर्क वीजा के राजधानी लखनऊ के पास इलाका सुशांत गोल्फ सिटी स्थित लूलू मॉल के पीछे स्काई इन प्लाज़ा में चल रहे ब्लू बेरी थाई स्पा सेंटर पर लखनऊ पुलिस ने छापा मारकर 6 थाई युवतियों को पकड़ा है | ये युवतियाँ थायलैंड से बिना वर्क वीजा के इस स्पा सेंटर में काम कर रही थी | पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई थाई लड़कियों में न्यूचनरत ख़ानख्वाँ,श्रीरावन विंगेट,नफ़वां आडिनफिन,सुपात्र लोहचाइ,विजिटर चिमटी और न्यूचनरत त्यागकर्तिक हैं |
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश शर्मा ने बताया कि इन युवतियों के पास यहाँ काम करने से संबन्धित एक भी आवश्यक दस्तावेज़ नहीं थे | ऐसे में सभी को वापस उनके देश भेजने की तैयारी की जा रही है | वहीं इस स्पा सेंटर की संचालिका वाराणसी निवासी सिमरन सिंह पर मुकदमा दर्ज़ कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है | सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश शर्मा के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से चल रहे एक स्पा सेंटर में कुछ विदेशी लड़कियां काम कर रहीं हैं | इसपर उन्होने पुलिस टीम को सेंटर पर जाकर जांच करने के निर्देश दिये |
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि किसी भी लड़की के पास वर्क वीज़ा नहीं है | सभी सेल परचेज़ वीज़ा के सहारे यहाँ रुकी हुई हैं | जब सेंटर मालिक के बारे में पूछा गया तो पता चला कि सेंटर की मालकिन सिमरन सिंह यहाँ नहीं रहती हैं | वह कभी-कभी यहाँ आती हैं | ऐसे में सभी थाई युवतियाँ रात में स्पा सेंटर में ही रहती हैं | पुलिस ने फोन करके स्पा सेंटर कि मालकिन से किराए का अनुबंध पेपर व विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय(FRRO) के पेपर मांगे, लेकिन वह भी देने में असमर्थ रहीं | बहरहाल, ये पहला मामला नहीं है |
अभी कुछ दिन पहले भी लखनऊ की चिनहट पुलिस ने शक्ति अपार्टमेंट से 11 थाई युवतियों को बरामद किया था | वहाँ पर भी किसी थाई युवती के पास से कोई पेपर नहीं मिला था | इसपर अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह व अर्पित सिंह पर मुकदमा दर्ज़ किया गया था | लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई |