केकेपी न्यूज़ ब्यूरो:
सुप्रीमकोर्ट के चीफ़ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने बिना मुकदमें की फाइल के पेश हुए वकील को फटकार लगाते हुए कहा कि “बिना केस फाइल के वकील वैसा ही होता है जैसे बिना बल्ले के सचिन तेंदुलकर” |
सुप्रीमकोर्ट ने कहा कि यह ख़राब लगता है कि कोई वकील बिना केस फाइल के कोर्ट के समक्ष दलील पेश करने आये | वकील द्वारा किये गये इस चूक के लिए पीठ ने फटकार लगाते हुए दुबारा फाइल के साथ उपस्थित होने के लिए कहा |