Sunday , January 5 2025

सिब्बल ने छोड़ा कांग्रेस का “हाथ”

केकेपी न्यूज़ ब्यूरो:

पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने आख़िरकार कांग्रेस का हाथ छोड़ समाजवादी खेमे में आ खड़े हुए | हालाँकि ये कयास पहले से ही लगाये जा रहे थे | उन्होंने उत्तर प्रदेश के कोटे से व सपा के समर्थन से निर्दल प्रत्याशी के रूप में राज्य सभा के लिए नामांकन किया है |

नामांकन के बाद सिब्बल ने अखिलेश यादव का आभार जताते हुए बताया कि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है |पत्रकारों द्वारा पूछने पर कि “कांग्रेस नेता होते हुए सपा के समर्थन से चुनाव लड़ने का फैसला क्यों? इस पर उन्होंने कहा कि मैं 16 मई को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुका हूँ |

सिब्बल ने कांग्रेस पर बिना कोई टिप्पणी किये बोले कि 30-31 वर्ष कांग्रेस से मेरा गहरा रिश्ता रहा है | यह कोई छोटी बात नहीं है | उस समय मैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी कि वजह से कांग्रेस से जुड़ा था | फिर मैं 31 वर्ष बाद पार्टी क्यों छोड़ी | कुछ तो गम्भीर कारण रहा होगा | कई बार कुछ कठिन निर्णय लेने पड़ते हैं | सिब्बल ने कहा कि मैं कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा रहूँगा | भावनात्मक रूप से भी जुड़ाव बना रहेगा |  

Leave a Reply

Your email address will not be published.

six + 8 =

E-Magazine