प्रवेश राय: ब्यूरोचीफ़: हरिद्वार
उत्तराखंड के लक्सर क्षेत्र के एक सेठपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई है। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया है। सेठपुर गांव के ग्रामीणो ने बताया कि गांव में सूचना मिली कि एक औरत की अचानक मौत हो गई है।जिससे परिजन एव ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला की मौत हो गई थी ।

ग्रामीणों द्वारा यह सूचना लक्सर पुलिस को दी गई। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्मास्टम के लिए रूडकी भेज दिया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वहीं भीम आर्मी जिला अध्यक्ष दीपक सेठपुर के द्वारा बताया गया कि जिस महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।उसके परिवार मे कोई झगड़ा या आपसी रंजिस नहीं थी | महिला की कोई ज्यादा उम्र भी नहीं थी |

भीम आर्मी जिला अध्यक्ष दीपक ने कहा कि इस मामले की सूचना अभी मिली है । अभी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि महिला की मौत अचानक हुई है। जवान महिला की मौत से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। लक्सर पुलिस का कहना है कि महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।