केकेपी न्यूज़ : लखनऊ ब्यूरो :
समाजवादी पार्टी ने दो सीटों पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए 40 नेताओं के नाम की सूची भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया है | जिसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव,राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव,राष्ट्रीय महासचिव मो आज़म खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म प्रमुख हैं |
समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को जो सूची भेजी है उसमे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल,महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आज़मी,राम अचल राजभर,स्वामी प्रसाद मौर्या,माता प्रसाद पांडेय,लालजी वर्मा,रामगोविंद चौधरी,इन्द्रजीत सरोज,नफीस अहमद,दुर्गा प्रसाद यादव व भगवत सरन गंगवार को शामिल किया गया है |
लेकिन शिवपाल सिंह यादव का नाम सूची में नहीं है | जिन आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं | ये वही सीटें हैं जिस पर आज़मगढ़ से अखिलेश यादव व रामपुर से मो आज़म खां 2019 में विजयी हुए थे | ये उपचुनाव 23 जून को होगा व मतगणना 26 जून को होगी |