पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हरियाणा से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें यूट्यूबर ज्योति भी शामिल है।जिन्हें पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव्स को संवेदनशील जानकारी देने के मामले में पकड़ा गया है। हरियाणा की की रहने वाली और ‘Travel with JO’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि ज्योति ने पिछले साल पाकिस्तान का दौरा किया था। वो पाकिस्तान हाईकमीशन भी गईं थी। इस दौरान उसने पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। देश की खुफिया सूचनाएं साझा करने का इनपुट मिलने के बाद से ज्योति के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट ट्रैस किए जा रहे थे।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (33) आम घर की लड़की है। लेकिन लग्जरी लाइफ जीने के शौक ने उसे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर हो अपने देश के साथ गद्दारी कर बैठी। बड़ी गाड़ियों में घूमने, बड़े लोगों के साथ उठने-बैठने, खाने-पीने और बैंक खाते में मोटी रकम रखने की चाह ने ज्योति को देश विरोधी गतिविधियों की राह पर धकेल दिया। वह पाकिस्तानी की जासूस बन गई। शाही जिंदगी की चाहत ने यूट्यूबर ज्योति को राह से भटका दिया, यूट्यूब वीडियो और ट्रैवल ब्लॉगिंग से पैसे आने लगे तो ज्योति ने इसी राह पर आगे बढ़ने का फैसला किया। यहीं से जिंदगी की कहानी ने मोड़ लिया।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra) के एक वायरल वीडियो ने खुद उसके खिलाफ सबूत पेश कर दिए हैं। इस वीडियो में वह पाकिस्तान हाई कमीशन में में आयोजित इफ्तार पार्टी में उस अधिकारी के साथ देखी जा सकती है,ज्योति के हाई कमीशन के एक अधिकारी से करीबी संबंध सामने आए हैं, जो अब भारत सरकार द्वारा देश से निष्कासित किया जा चुका है। जिसे भारत सरकार ने हाल ही में जासूसी के आरोपों में ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर देश से बाहर निकाल दिया।
ज्योति मल्होत्रा के पिता से बात करने पर पिता ने कहा कि, मुझे नहीं पता वो पाकिस्तान के अलावा और भी किसी देश में गई है या नहीं। पिता ने बताया ज्योति इससे पहले दिल्ली में 20 हजार की नौकरी किया करती थी, फिर लॉकडाउन लगा तो हम अपना सारा सामन लेकर यहां आ गए और ये तब से ही वीडियो बनाने लगी।