बृजभूषण शरण सिंह पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत -दिल्ली पुलिस

केकेपी न्यूज़-लखनऊ ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में मुकदमा चलाने के लिए पास पर्याप्त सबूत है | राऊज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने दिल्ली पुलिस की दलीलें सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए 19 अगस्त 2023 के लिए केस को सूचीबद्ध किया है | दिल्ली पुलिस के अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह और सह आरोपित विनोद तोमर के खिलाफ मामला बनता है |

दरअसल भारतीय महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जंतर मंतर पर धरना दिया था | इनके धरने मे कई राजनीतिक पार्टियों ने भी सहयोग किया था | जिस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने महिला पहलवानों से बातचीत किया था | लेकिन बात नहीं बनीं | अंततः केंद्रीय मंत्री माननीय अमित शाह को बात करनी पड़ी थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine