पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक
उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिन की आंधी और बारिश के बाद रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया।
सोमवार को लखनऊ, हमीरपुर, प्रयागराज, आगरा, बांदा,उरई आदि में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। लखनऊ में इस सीजन में पहली बार पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी और भी भयंकर रूप ले सकती है. सोमवार से प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना है, खासकर बुंदेलखंड और दक्षिणी जिलों में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा। सोमवार को बुंदेलखंड और दक्षिणी जिलों में गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशान किया।
वहीं, कई जिलों में सोमवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा और सीजन में पहली बार वहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस के सूचकांक तक पहुंचा। मौसम विभाग का कहना है अगले चार-पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में यूं ही गर्मी की मार जारी रहने वाली है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है। वहीं, बुंदेलखंड और दक्षिण के कुछ जिलों के लू की चपेट में आने के संकेत हैं। मंगलवार को झांसी व कुछ अन्य जिलों में तापमान के 45 डिग्री तक पहुंच जाने का अनुमान है। इस साल भी मौसम वैज्ञानिकों ने सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने की चेतावनी पहले ही दे दी थी. ऐसे में सरकार और आमजन को सावधानी बरतने की जरूरत है।