पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबन्ध संपादक
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय के सभागार में दो दिवसीय साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ राहुल मिश्रा ने कहा कि पब्लिक इंटरनेट व वाई-फ़ाई के उपयोग से भी जनता की गोपनियता सार्वजनिक हो सकती है | हर नोटिफिकेशन को अनुमति देने से बचना चाहिए |
यदि फोन पर कोई अपरिचित आदमी आपका आधार नंबर,पैन नंबर सेवानिवृत होने की तारीख और पेंशन की धनराशि बता रहा है तो उसके झांसे में नहीं आना चाहिए |पेंशनरों का डाटा लीक होने पर ऐसी सूचनाएँ जालसाजों तक पहुँच सकती है |
यदि फोन करने वाला व्यक्ति कहता है कि अगले माह से आपकी पेंशन नहीं आएगी, क्योंकि आपका आधार व पैन आपके खाता से लिंक नहीं है? इसको अभी लिंक कराने का अनुरोध करते हुये टीम वीवर व क्विक सपोर्ट आदि इंस्टाल करने को कहता है | लेकिन आप ऐसा कदापि न करें वरना खाते में जमा धनराशि हैकर के हाथों में पहुँच जाएगी | इसके साथ ही किसी के साथ ओटीपी शेयर न करें |
आपके लिए अच्छा रहेगा कि फायर वाल का उपयोग करके कुछ साइटों को ब्लॉक कर सकते हैं | राहुल मिश्रा ने यह भी बताया कि आधार नंबर की सुरक्षा के लिए वर्चुवल आधार नंबर बनवा सकते हैं या बैंक खाते की तरह अंतिम के चार अंक ही दिखे, ऐसा प्रबंध कर सकते हैं |