महेश कुमार सिंह(ब्यूरो चीफ-फतेहपुर)
फतेहपुर (यूपी) के ब्यूरो चीफ महेश कुमार सिंह ने फतेहपुर के माननीय लोगों के साथ बैठक कर स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु विचार विमर्श किया | साथ ही उपस्थित सम्मानित लोगों से कानून पर आधारित मासिक पत्रिका”कानून की फटकार” के बारे में भी अपने -अपने विचार साझा किये | सभी लोगों ने इस मुहीम में साथ देने की बात कही और बधाई दिया | बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों में माननीय श्री आशीष मिश्र जी भाजपा जिला अध्यक्ष,माननीय श्री राजेंद्र पटेल जी,पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक बिन्दकी तहसील,माननीया कृष्णा पासवान जी विधायक खागा,माननीय श्री पंकज त्रिपाठी जी प्रभारी,माननीया श्रीमति अपर्णा सिंह गौतम,माननीय श्री राम प्रताप सिंह अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा आदि उपस्थित रहे |