फंदे से लटके पति की चली गई जान, देवर ने भाभी पर लगाए आरोप

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में घरेलू कलह के चलते चौक कोतवाली क्षेत्र के मौजमपुर गांव निवासी 32 वर्षीय सोनू ने बृहस्पतिवार शाम कमरे में पंखे के कुंडे से लटककर अपनी जान दे दी।


नन्हे ने बताया कि भाई सोनू की शादी तिलहर के रानी खिरिया गांव की पूजा के साथ हुई थी। होली से पहले भाई को उसके ससुराल वालों ने पीटा था। भाभी ने भैया पर महिला थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। नन्हे ने बताया कि अभी दो-तीन दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। 


नन्हे के मुताबिक अगर भाभी दरवाजा तोड़ने देतीं तो शायद भाई की जान बच जाती। करीब आधा घंटा देरी के बाद खिड़की की जाली तोड़कर अंदर जाकर दरवाजा खोला गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। आरोप है कि भाभी ने भाई को मारा था। इससे क्षुब्ध होकर ही भैया ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।

नन्हे ने बताया भाई राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। भाई के तीन बच्चे हैं। भाभी अधिकतर अपने मायके में ही रहती थीं। इस कारण भाई काफी तनाव में रहता था।
इस संबंध में इंस्पेक्टर क्राइम पवन शर्मा ने बताया कि सूचना पर शव को पोस्टमॉर्टम भेज दिया गया है। तहरीर आने पर मामले की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine