Thursday , May 8 2025

पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को भारत ने एयरस्ट्राइक कर किया तबाह

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मधुबनी की रैली में ही साफ कह दिया था कि अब आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकियों की बची-खुची जमीन भी तबाह कर दी जाएगी। आज वो होता दिख रहा है। जिस खबर का इंतज़ार पिछले दो हफ्तों से किया जा रहा था, बुधवार सुबह जब लोग नींद से जगे तब वो खबर उनकी मोबाइल स्क्रीन और टेलिविजन स्क्रीन पर आ चुकी थी। इन एयरस्ट्राइक के जरिए भारत ने अपने पिछले हिसाब भी चुकता कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के गुनहगारों को सजा देने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) ने एक्शन ले लिया है।
खबर यह है कि पहलगाम में 22 अप्रैल के कायराना आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश बना हुआ था भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात को करीब 1 से 2 बजे के बीच भारतीय वायुसेना (Indian Air Force Strike) ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हवाई एक्शन लिया है। 6-7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को भारत ने एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया।पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (Pok) के मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, बिंबर और पाकिस्तान के सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके और बहावलपुर में आतंक के ठिकानों को तबाह किया गया है।आतंक की कमर तोड़ने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की।

पहलगाम में हुए हमले में आतंकवादियों ने पुरुषों को निशाना बनाया था, जिसमें कई महिलाएं विधवा हो गई हैं । इस कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सुझाया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है और हर कोई भारतीय सेना के पराक्रम का सरहाना कर रहा है। कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है. जय हिंद!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − two =

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine