पाकिस्तान लगातार कर रहा सीजफायर का उल्लंघन

पूनम शुक्ला: मुख्य प्रबंध संपादक:

भारत पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के चौथे दिन दोनों देशों के बीच सीजफायर की सहमति बनी। हालांकि चंद घंटे बाद पाकिस्तान ने फिर से हिमाकत की और सीमा पर कई जगहों से फायरिंग की खबरें आईं। भारतीय सशस्त्र बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा था लेकिन भारतीय सेना ने उसे माकूल देना ही था।

सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान ने नियमों के उल्लंघन किया है। इसके चलते पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, क्योंकि दोनों देशों के बीच सीजफायर कराने का दावा केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया था। MEA ने कहा है कि पाकिस्तान अगर कोई नियम नहीं मानता है तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सेना को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिए गए हैं

भारत की गोलाबारी में पाकिस्तान की सेना के 35-40 जवान मारे गए। 9 और 10 मई की रात को भी पाकिस्तान ने एयरफील्ड और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की। थलसेना और वायुसेना की समेकित वायु रक्षा प्रणाली की वजह से हर हमले को नाकाम कर दिया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के खिलाफ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ प्रभावी कारवाई करेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine