पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही को गिरफ्तार

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :

हरियाणा में पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही को गिरफ्तार किया गया है। उसे श्रीनगर में सेना की गतिविधियों का वीडियो बनाकर आईएसआई को भेजने का काम सौंपा गया था। पूछताछ में उसने दिल्ली से जम्मू जाने वाली ट्रेनों को निशाना बनाने की बात भी कबूली है। पाकिस्तान के लिए जासूसी में पकड़े नोमान इलाही से पूछताछ और पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। कैराना के 14 युवाओं के अलावा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और देहरादून के कई एजेंट पकड़े गए नोमान और पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट इकबाल उर्फ काना के संपर्क में हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नोमान ने शुक्रवार को बड़ा राजफाश किया है। उसने बताया कि उसे आईएसआई के कमांडर इकबाल काना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान श्रीनगर में सेना की गतिविधियों की वीडियो बनाकर उसके पास भेजने का टास्क दिया था। इसके बदले इकबाल ने उसे मालामाल करने का वादा भी किया था।

पानीपत की सीआईए (क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) के सूत्रों के अनुसार, आरोपी नोमान इलाही के संपर्क में विभिन्न स्थानों के युवा हैं। पूछताछ में सामने आया है कि नोमान के खाते में करीब आठ हजार रुपये की ट्रांजेक्शन दिल्ली के रहने वाले किसी युवक ने की थी। माना जा रहा है कि उक्त युवक भी नोमान के साथ जुड़कर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा है।

आईएसआई के निशाने पर दिल्ली से जम्मू जाने वाली सेना की ट्रेन थी। नोमान के मोबाइल में ट्रेन संबंधित कई वीडियो मिल चुकी है। उसके मोबाइल पर कई संदिग्धों से बात करने की रिकॉर्डिंग भी मिली है। सीआईए वन की टीम उसके कैराना के बेगमपुरा बाजार स्थित घर भी ले जाया गया। यहां से कई लोगों के पासपोर्ट मिले हैं। जिन लोगों के पासपोर्ट मिले हैं इनको भी जांच में शामिल कर लिया गया है। नोमान के संपर्क में रहने वाले उक्त युवा कपड़े की फेरी, जन सुविधा केंद्र संचालन और प्राइवेट नौकरी करते हैं। सभी पर शिकंजा कसने के लिए पानीपत पुलिस स्थानीय पुलिस से भी सहयोग लेगी। इसके अलावा पता चला है कि सिर्फ आठवीं पास नोमान व्हाट्सएप ही नहीं इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी प्रयोग कर रहा था।

आईएसआई एजेंट इकबाल देश के युवाओं को अपने साथ जोड़ रहा है। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि आईएसआई एजेंट इकबाल एजेंट हमीदा के अलावा मुस्लिम ही किसी अन्य महिला को भी साथ रख रहा है। वह भी देश के विभिन्न स्थानों पर युवाओं को झांसे में लेकर अपने साथ जोड़ रही है। हालांकि, पुलिस महिला के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। माना जा रहा है कि इकबाल युवाओं के साथ-साथ भारत की महिलाओं को अपने साथ जोड़ रहा है।

सेना से लेकर देश की विभिन्न गोपनीय जानकारियां मंगवाई जा रही हैं, मगर दुख की बात है कि शामली या फिर पानीपत पुलिस के पास इकबाल का फोटो ही नहीं है। हालांकि, पुलिस फोटो जल्द मंगवाने की बात कह रही है। क्योंकि बिना फोटो के इकबाल को पकड़ा जाना काफी कठीन है ।

सेवानिवृत्त आईपीएस वीके शेखर ने बताया कि पाकिस्तान पुलिस और सरकार के सहयोग के बिना आईएसआई एजेंटों का पकड़ना मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine