पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक
राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चिनहट इलाके में स्थित इंदिरा नहर में शुक्रवार की रात की यह घटना है। लखनऊ में पत्नी से विवाद के कारण एक अधिवक्ता इंदिरा डैम में कूद गया। उसे बचाने के लिए रिश्तेदार ने भी छलांग लगा दी। दोनों के शव बरामद किए गए हैं।
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की देर रात पत्नी से विवाद के बाद एक अधिवक्ता रात करीब 11.45 बजे अनुपम इंदिरा डैम के पास पहुंचे। उनके पीछा करते करते उनके रिश्तेदार शिवम उपाध्याय भी वहीं पहुंच गए। अधिवक्ता ने जान देने के उद्देश्य से इंदिरा डैम में छलांग लगा दी। उन्हें बचाने के लिए उनका रिश्देतार पीछे से कूद गया। दोनों ही नहर के तेज बहाव में डूब गए।
मूल रूप से मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी अनुपम तिवारी (37) लखनऊ में रहते थे। यहां वह हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में अधिवक्ता थे। देर रात पत्नी से उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद वह घर से निकल गए। उनके पीछे-पीछे उनके रिश्तेदार शिवम उपाध्याय (20) भी गए।
सूचना मिलने पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जारी की ,पुलिस और गोताखोरों की टीम उनकी तलाश में जुटी रही, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोर दोनों की तलाश में जुटे रहे।
हालांकि कड़ी मेहनत और मशक्कत से करीब 12 से 13 घंटे की कोशिशों के बाद SDRF की टीम ने शिवम उपाध्याय का शव बरामद कर सकी। टीम ने लगभग 32 घंटे बाद वर्षीय अनुपम तिवारी की लाश भी बरामद कर लिया है।