Wednesday , January 15 2025

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

महेश कुमार सिंह-फतेहपुर ब्यूरो:

उप्र के जनपद फतेहपुर के शामियाना गाँव में एक ह्रदय विदारक घटना घटित हुई | जिससे पूरे गाँव में कोहराम मच गया | जो भी इस घटना के बारे में सुना | सभी दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुँचे | घटना स्थल पर बच्चे का शव देखकर सभी की आँखे डबडबा गई |

दरअसल, शामियाना गाँव के गरीब किसान बृजमोहन पाल का 8 वर्षीय बेटा दीपांशु पाल गाँव के पास ही तालाब के किनारे भैंस चरा रहा था | भैस के अचानक तालाब में चले जाने के कारण दीपांशु तैरकर तालाब से बाहर नहीं निकल पाया,और तालाब में डूब गया | बहुत देर तक दीपांशु नहीं दिखा तो घर वाले उसे खोजते हुए तालाब के आस-पास उसकी तलाश करने लगे | कुछ ही देर बाद उसका शव तालाब में उतराता हुआ दिखा |

गाँव के लोगों ने तुरंत उसको बाहर निकाला | लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी | यह खबर देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई | पूरे गाँव में कोहराम मच गया | खबर सुनते ही जिला पंचायत सदस्य श्री मुन्ना सिंह गौतम बृजमोहन पाल के घर पहुँचे | उन्होंने शोकाकुल परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद देने को कहा | इसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष श्री आनंद पाल सिंह, सब इंस्पेक्टर बिरेन्द्र प्रसाद के साथ घटना स्थल पर पहुँचे | पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़स बधाते हुए पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5 × 4 =

E-Magazine