महेश कुमार सिंह-फतेहपुर ब्यूरो:
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव वीरेंद्र सिंह चौहान ने कचहरी रोड विकास भवन के पास बने कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुना | उपस्थित जन सैलाब ने बारी-बारी से अपनी व क्षेत्र की समस्याओं से महासचिव को अवगत कराया |
कुछ लोगों ने कहा कि घरों के आसपास जल भराव व बरसात के पानी का समुचित निकास न होने के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है | वहीँ कुछ लोगों ने बिजली की आँख मिचौली से परेशान होने की व्यथा महासचिव को सुनाई | उपस्थित जनता ने महंगाई को लेकर एक स्वर में अपना दुखड़ा रोया |
ऐसे ही सभी सार्वजानिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर महासचिव ने सभी से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि इन सभी समस्याओं को स्थानीय जनप्रतिनिधि से मिलकर समाधान का रास्ता निकालेंगे | साथ ही इन सभी समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुँचायेगे |