पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :
आज पूरे देश में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इससे देश में रोष था। सेना ने 15 दिन बाद जो बदला लिया है। इससे खुशी की लहर है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोग खुशी मना रहे हैं। आज जो काम मोदी जी और हमारी सेना ने किया है, हम इससे बहुत खुश हैं।
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बुधवार रात की गई एयर स्ट्राइक में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना की इस कार्रवाई को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, सेना ने हमारा मस्तक उंचा किया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की। हमने जो लक्ष्य तय किए थे, उन्हें सही समय पर सटीकता के साथ ध्वस्त किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश को संबोधित कर रहे हैं। उनका कहना है कि देश का सिर गर्व से ऊचा हो चुका है, उन्होंने सेना की भी जमकर तारीफ की है। संबोधन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान हनुमान का भी जिक्र किया। उन्होंने जोर देकर बोला है कि देश ने हनुमान जी के आदर्शों का पालन किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि, “अगर छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं. अगर सुधरेंगे नहीं तो सुधार देंगे.” उन्होंने इस कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी।
ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि किसी भी देश को आतंकी हमलो को स्वीकार करने की जरूरत नहीं है। आतंकी ठिकानों को निशाने पर लेना का भारत को हक है। आतंकियों को नहीं बचाया जा सकता है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, “मैं भारतीय सेना का बहुत अभिनंदन करना चाहता हूं उनको बधाई देना चाहता हूं, उनको धन्यवाद देना चाहता हूं। पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के 9 अड्डों को तहस-नहस करने का काम हमारी सेना ने किया है।
ऑपरेशन सिंदूर पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम लोगों को भारतीय सेना पर गर्व है। भारतीय सेना और भारत के लोगों ने आतंकवाद कभी नहीं सहा है। हम शांति में विश्वास करने वाले लोग हैं, हम किसी का नुकसान नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करेगा तो उसको करारा जवाब देना भी हमें आता है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हम भारतीय सेना पर गर्व करते हैं जिन्होंने के तहत पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों पर साहसिक और निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया है। हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हमने कार्यसमिति में चर्चा की। हमारी सेनाओं को पूरा समर्थन है। उन्हें शुभकामनाएं। उन्हें ढेर सारा प्यार।
AIMIM प्रमुख ओवैसी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा है। उन्होंने सेना की तारीफ की है, ऑपरेशन सिंदूर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सेना की इस कार्रवाई की जानकारी देने के लिए विदेश सचिव विक्रम मिस्री, शीर्ष सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया से बात की। लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना के सिग्नल कोर की अधिकारी हैं, जिन्होंने साल 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में भी काम किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने पाकिस्तान के भीतर भारत की एयरस्ट्राइक और इस पूरी स्थिति को शर्मनाक बताते हुए दोनों देशों से तनाव को कम करने का आग्रह किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने इसके बारे सुना है. यह शर्मनाक है. उम्मीद करता हूं कि ये बहुत जल्द खत्म हो. कोई भी दो ताकतवर देशों को जंग के रास्ते पर जाता नहीं देख सकता. इन दोनों देशों का इतिहास बहुत पुराना है और तनाव चरम पर है. लेकिन इस दुनिया को जंग नहीं शांति चाहिए.