Thursday , May 8 2025

छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलिकॉप्टर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरकर खरसाली जा रहा था।

गुरुवार सुबह करीब पौने नौ बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर पुलिस पुलिस-प्रशासन की टीम मौके के लिए दौड़ पड़ी। हादसे में छह यात्रियों की जान चली गई। पुलिस-प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे, जिनमें छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक यात्री घायल हैं।  सवार चार यात्री मुंबई और दो आंध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं। हेलिकॉप्टर क्रैश होते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और शवों को सुरक्षित स्थान पर लाया। 

30 अप्रैल को चारधाम यात्रा की शुरुआत के बाद से गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं और श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इस दौरान हेलिकॉप्टर सेवाओं का भी उपयोग किया जा रहा था ताकि श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थल तक जल्दी पहुंचाया जा सके।उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब चल रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। कहा कि इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine