Thursday , May 8 2025

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते बुधवार यानी 7 मई को यानि कि आज देश के अलग-अलग जगहों पर मॉकड्रिल किया जाएगा। देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है, जिसमें देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई और सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य शामिल हैं। देश के 300 से ज्यादा जिलों में 7 मई (बुधवार) को एक बड़ी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिए हैं कि वे इस अभ्यास को गंभीरता से लें और अपनी सुरक्षा तैयारियों को परखें। देश में सिविल डिफेंस जिले तीन श्रेणियों में बंटे हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और परमाणु रिएक्टर वाले जिले जैसे कलपक्कम, सूरत, और तारापुर उच्च जोखिम वाली श्रेणी 1 में हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उभरे ‘‘नए और जटिल खतरों’’ को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से बुधवार को मॉक ड्रिल करने को कहा है। देशभर में कल राष्ट्रव्यापी सुरक्षा तैयारी अभ्यास किया जाएगा। अभ्यास मुख्य रूप से हवाई हमले के सायरन और ब्लैकआउट जैसी स्थितियों की तैयारी पर केंद्रित होगा। 
आज यूपी के 19 जिलों में सायरन बजेगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई को मॉक ड्रिल कराने को कहा है, ताकि किसी आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मॉक ड्रिल एक अभ्यास अभ्यास है जो वास्तविक जीवन की घटनाओं के दौरान लोगों को प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया करने के लिए तैयार करने के लिए आपातकालीन स्थिति का अनुकरण करता है। ये अभ्यास यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं कि हर कोई जानता है कि वास्तविक आपातकाल की स्थिति में कैसे जल्दी, सुरक्षित और कुशलता से कार्य करना है।

मंगलवार को गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में हुई बैठक में 2010 में अधिसूचित 259 सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट पर विशेष फोकस रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 9 =

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine