पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक
पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर क्षेत्र से भाजपा सांसद मेनका गाँधी ने (इंटरनेशनल सोसाइटी फार कृष्णा कंशियसनेस(इस्कान) के बारे में टिप्पणी करते हुये कहा है कि इस्कान देश का सबसे बड़ा धोखेबाज़ संगठन है | वह अपनी गोशालाओं की गायों को कसाइयों को बेंच देता है | जो गायें दूध नहीं देती हैं, उन्हें कसाइयों को बेंच दिया जाता है |
पशु अधिकार कार्यकर्ता व सांसद मेनका गाँधी की प्रसारित वीडियो में कहते हुये सुना जा सकता है कि “इस्कान देश मे सबसे बड़ा धोखेबाज़ संगठन है | यह अपने गोशालाओं का रखरखाव करता है, और इसी के नाम पर बड़ी ज़मीनों सहित सरकार से लाभ प्राप्त करता है”| मेनका गाँधी ने आन्ध्र प्रदेश में इस्कान की अनंतपुर गोशाला की अपनी यात्रा को याद करते हुये कहा है कि “पूरे डेयरी में कोई बिना दूध देने वाली गाय नहीं थी | वहाँ एक भी बछड़ा नहीं था |
इसका मतलब है कि सभी बेंच दिये गए थे | मेनका गाँधी ने कहा कि “इस्कान अपनी सारी गायें कसाइयों को बेंच रहा है | ये जितना करते हैं, उतना कोई नहीं करता है | ये सड़कों पर जाकर हरे राम, हरे कृष्ण गाते हैं | ये कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है | संभवतः किसी ने भी इतने मवेशी कसाइयों को नहीं बेंची होगी,जितनी इस्कान वाले बेंचे हैं |
वहीं मेनका गाँधी के इन आरोपों को इस्कान के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने एक्स पर कहा है कि “मेनका गाँधी के निरधार व झूठे बयानों पर जनता प्रतिक्रिया दे | इस्कान गायों व बैलों की सुरक्षा व देखभाल में सबसे आगे है |