केकेपी न्यूज़ : बॉलीवुड :
पहली बार बतौर निर्माता आलिया भट्ट की फिल्म “डार्लिंग” का सौदा शाहरुख़ खान की कंपनी “रेड चिलीज” ने ओटीटी नेटफ्लिक्स से कर लिया है | अपने पिता की पारिवारिक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी विशेष फिल्म्स से अलग होने के बाद आलिया की बतौर निर्माता यह पहली फिल्म है |
आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म्स प्रोडक्शन कंपनी इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन की पहली फिल्म “डार्लिंग” बनाने का समझौता शाहरुख़ खान की कंपनी के साथ किया था, और फिल्म के वितरण का अधिकार शाहरुख़ खान की कंपनी “रेड चिलीज”के पास पहले से ही सुरक्षित है | इस फिल्म की निदेशिका जसमीत केरीन हैं | जिन्होंने इससे पहले “फ़ोर्स -2″,”फन्ने खां” व “पति पत्नी और वो” जैसी फिल्मे लिख चुकी हैं |
साथ ही जसमीत ने कुछ बड़ी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है | फिल्म “डार्लिंग” में आलिया भट्ट का किरदार बेटी का है | वहीँ माँ के रोल में चर्चित अभिनेत्री शेफाली शाह हैं |