आदिल ने कृष्णलीला से प्रभावित होकर अपनाया हिंदू धर्म।

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :

अखिल भारत हिंदू महासभा के बैनर तले बृहस्पतिवार को बद्रीनाथ धाम मंदिर में एक युवक ने धर्म परिवर्तन किया है।
आदिल नौ वर्ष से रास मंडली में काम कर रहे हैं। उसने अपने अब्बू और अम्मी की रजामंदी से गुरुवार को हवन यज्ञ कर इस्लाम त्यागकर हिंदू धर्म अपनाया। युवक ने मंत्रोच्चार व विधि-विधान से हिंदू धर्म अपनाया है।


हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने भूतेश्वर चौराहा के निकट बद्रीनाथ धाम मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रास मंडली में काम करते हुए आदिल अलग अलग भूमिका निभाते हुए हिंदू धर्म की ओर गहराई से जुड़ता चला गया।उसकी श्रद्धा ठाकुर बांकेबिहारी और चिंताहरण महादेव से जुड़ गई। जिसने कृष्णलीला से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपनाया ।
पिता बुंदू खान और माता रमजानो की रजामंदी और हिंदूवादी नेता छाया गौतम की पहल पर गुरुवार को आदिल ने वैदिक विधि-विधान और हवन यज्ञ के साथ हिंदू धर्म अपना लिया। आदिल का नया नाम अनमोल दिया गया। हिंदू धर्म में प्रवेश कर अनमोल बहुत खुश है। इसपर सभी ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा है कि अनमोल ने कहा था कि सनातन धर्म में आस्था रखता हूं। इसलिए उन्होंने अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपनाया है। 

मथुरा के मोहन नगर बिरला मंदिर निवासी बुंदू खान का सबसे छोटा बेटा आदिल अपने पिता के साथ ही फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। कभी कभार महिलाओं को मेहंदी लगाने का काम करते थे।

बद्रीनाथ मंदिर, भूतेश्वर चौराहा पर आयोजित इस कार्यक्रम में इस दौरान हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि यह एक नई चेतना और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत जीवन की शुरुआत का प्रतीक भी है। उन्होंने यह भी कहा कि अनमोल ने निष्ठा राष्ट्र, संस्कृति और सनातन मूल्यों को सार्वजनिक रूप से व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine