पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से भारतीय जनता पार्टी के नेता और रसड़ा चीनी मिल के उपाध्यक्ष बब्बन सिंह रघुवंशी का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इन दिनो राजनीतिक घमासान मचा हुआ है।
बलिया जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और द सहकारी चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी जो कि द किसान सहकारी मिल-रसड़ा के उप सभापति हैं। बब्बन सिंह रघुवंशी एक बारात में डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकत करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बब्बन सिंह बारात के दौरान स्टेज पर डांस करने वाली एक महिला डांसर को अपनी गोद में बैठाकर अश्लील हरकत करते दिख रहे हैं ।लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 20 दिन पुराना है।हालांकि, इस पर अब विवाद शुरू हो गया है।
लंबे समय से भाजपा से जुड़े रघुवंशी 1993 में भाजपा की टिकट पर बांसडीह विस सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं।
वीडियो पर अपनी सफाई देते हुए बब्बन सिंह रघुवंशी ने कहा कि यह पूरी घटना एक साजिश के तहत वायरल की गई है । पूछने पर उनका कहना है कि साजिश के तहत वीडियो वायरल किया गया है। इसके पीछे पार्टी के ही कुछ लोगों का साजिश है। पिछले दिनों दुर्गीपुर के ग्राम प्रधान की बरात बिहार में गई थी। वहीं पर साजिश के तहत वीडियो बनाया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह आगामी चुनाव के लिए टिकट के दावेदार हैं और इसी वजह से उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। नेता बब्बन सिंह रघुवंशी ने आगे कहा, हमारी छवि खराब करने की साजिश रची गई है। उन्होंने वायरल वीडियो को फर्जी बताया। भाजपा नेता ने विधायक केतकी सिंह और उनके पति पर उन्हें बदनाम करने का आरेप लगाया है। रघुवंशी ने आगे कहा कि वह उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के रिश्तेदार हैं। कहा कि हमारी भतीजी स्वाति सिंह की शादी उनसे हुई है।
समाजवादी पार्टी के नेता पंकज राजभर और कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत दोनों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर किया और भाजपा नेता के व्यवहार की निंदा की। हालांकि, बाद में सुरेंद्र राजपूत ने पोस्ट को हटा दिया ।
इसपर बांसडीह विधायक का कहना है कि यह घटना शर्मसार करने वाली है। कहा कि मेरा नाम वह जबरिया इस मामले में घसीट रहे हैं। मेरा कोई लेना-देना नहीं है।