अलीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा – पुलिस कर्मियों और मुलजिम की मौत

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक आरोपी को ले जा रही पुलिस की गाड़ी कैंटर से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में वैन सवार 4 पुलिस कर्मियों और एक मुलजिम की मौत हो गई। 

मामला अलीगढ़ के लोधा थाना इलाके का है। बताया जा रहा है कि लोधा इलाके में पुलिस की गाड़ी एक आरोपी को ले जा रही थी, तभी पुलिस की गाड़ी की कैंटर से टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी के परखच्चे भी उड़ने के साथ ही गाड़ी में सवार एक सब-इंस्पेक्टर और आरोपी समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य घायल हुए हैं।मृतकों की पहचान दरोगा रामसजीवन, कॉन्स्टेबल बालवीर, चालक चंद्रपाल, रघुवीर और बंदी गुलशनवर के रूप में हुई है। घायलों में सिपाही रघुवीर और शेरपाल सिंह शामिल हैं।

आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण वाहन आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और फिर कैंटर से टकरा गया। जिले के लोधा थाना के चिकावटी गांव के पास सड़क किनारे एक कैंटर खड़ा था, जिसमें पीछे से आ रही पुलिस वैन की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया है।सू चना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। क्रेन से वाहनों को सड़क से हटाया गया।

अलीगढ़ के SP सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि फिरोजाबाद से पुलिसकर्मी सरकारी पुलिस वाहन से मुजफ्फरनगर निवासी गैंगस्टर मुलजिम गुलशन को पेशी के लिए बुलंदशहर ले जा रहे थे। पुलिस ने पांच शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। इस हादसे के बाद मृत पुलिसकर्मियों के घरों में कोहराम मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + fourteen =

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine